तेज प्रताप यादव की गलती और 6 साल के लिए निष्कासित

आरजेडी सुप्रीमो और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पोस्ट से बिहार की राजनीति और लालू परिवार में भूचाल का प्रकोप ढ़ाया है। तेज प्रताप का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय से हुए विवाह को लेकर दर्द बयां कर रहे हैं जिससे हलचल मची हुई है। 

तेज प्रताप यादव 


तेज प्रताप यादव द्वारा सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप के ऐलान और प्रेमिका की तस्वीर शेयर करने के बाद से बिहार की राजनीति और लालू परिवार में भूचाल आया हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर में तेज प्रताप और अनुष्का यादव को शादी के जोड़े में देखा जा रहा है और दोनों साथ लग रहे हैं ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि दोनों ने चुपचाप शादी कर ली है। 

लालू के लाल तेज प्रताप ने पूर्व में कई ऐसे कारनामे किए जिसने आरजेडी परिवार की मुश्किलें बढ़ाई जानकारों का कहना है कि लालू परिवार में शुरू से ही तेजू भैया उर्फ़ तेज प्रताप यादव उस मनमर्जी वाले बच्चों की तरह रहे, जो सामाजिक राजनीतिक मान मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए केवल अपनी मर्जी के साथ जीना पसंद करता है। वही सोशल मीडिया की ओर से उनके शुभचिंतक चाहने वाले वर्तमान समर्थक का सवाल जवाब जोरों पर है बिहार की राजनीति और आरजेडी परिवार चिंतित है, जिसमें तेज प्रताप और अनुष्का यादव की कई तस्वीरें वायरस हो ही रही है जिसमें दोनों पक्ष को अलग-अलग पोस्ट में देखा जा रहा है. तमाम लोग तेज प्रताप को उनकी शादी के लिए बधाई दे रहे हैं तो कई लोग उन्हें तान भी मार रहे हैं। 12 साल पुराने प्यार का खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस पोस्ट को समय रहते डिलीट कर दिया था तब उनकी तस्वीर वायरल हो गई थी, बाद में उन्होंने कहा कि उनके आईडी को हैक कर लिया गया था। 


6 साल के लिए निष्कासित 

कभी तेजस्वी को अर्जुन और खुद को कृष्णा बताने वाले तेज प्रताप यादव आज आरजेडी परिवार और लालू परिवार से निकाल दिए गए हैं जी हां आप सही सुन रहे हैं उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने ही पार्टी और परिवार से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया. बिहार की राजनीति में राजद परिवार किस मोड पर आ कर करवट लेगी? यह कहना अभी मुश्किल है लेकिन लालू यादव ने जिस तरह से तेज प्रताप यादव को निकाल उन्हें कई लोग सही बता रहे हैं, लालू के फैसले को सही बताने वाले लोग, तेज प्रताप की पूर्व के कहानी - किस्से सुना रहे हैं।

तेजप्रताप यादव का पुराना वीडियो वायरल

तेज प्रताप यादव शुरू से ही चर्चा में रहे हैं, वह राजद परिवार के लिए संकट का विषय हो या उनके समर्थकों के लिए मौज-मस्ती या मज़ाक - वर्तमान में अनुष्का संग रिलेशनशिप की पोस्ट वायरल होना, मंच पर सिपाही से नचवाने का वीडियो वायरल होना, होली के दिन नीतीश के घर के सामने नारेबाजी तेज प्रताप इस वायरल वीडियो में जनता की नाराजगी और अलग-अलग चुनाव के बीच साथ ही हेलमेट न पहनें पर ₹4000 का चलान भी जारी किया गया था उन्होंने चलते स्कूटी से सीएम नीतीश कुमार के घर के आगे "पलटू चाचा कहां हैं?" चिल्लाते हुए बाहर पहुंचे।‌ विधानसभा में भी धमकाने वाला अंदाज कई बार देखा गया है. वहीं गलत बयान बाजी और बदजुबानी, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विवाद, आस्था और भक्ति के अलग अंदाज से चर्चा बने रहना, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से विवाद, और पत्नी ऐश्वर्या राय से विवाद। 

तेज प्रताप यादव की गलती 

तेज प्रताप यादव के बड़े भाई तेजस्वी यादव ने अपने वक्तव्य में कहा है तेज प्रताप की निजी जिंदगी के बारे में उन्हें कुछ भी जानकारी अगर प्राप्त होती है तो मीडिया के जरिए ही मिलती है, 'वह अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं,‌ यह वह किसी से पूछ कर नहीं करते.

सुप्रीमो लालू यादव के साले सुभाष यादव ने तो यह भी दावा किया है कि यह रिश्ता तेज प्रताप की शादी के पहले से था और सब इसके बारे में जानते थे लेकिन जबरन तेज प्रताप की शादी ऐश्वर्या राय से कर दी गई।

विश्लेषण रिपोर्ट Byomtimes

Source Link - NDTV ZEENEWS AAJTAK

लेखक: ब्योम टाइम्स न्यूज डेस्क 
दिनांक: 26 मई 2025

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ