पहल्गाम आतंकी हमले के बाद देशभर में हाई अलर्ट, गृह मंत्रालय ने 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के निर्देश दिए
आज की ताजा ख़बर ____________________________________________________________
सिक्योरिटी मॉक ड्रिल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच अत्यधिक तनाव का माहौल बना हुआ है देश में उच्च स्तरीय बैठकों का दौर भी जारी है इसी दौरान सूत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई है कि गृह मंत्रालय में कई राज्यों को बुधवार 7 मई को सिविल डिफेंस स्टील आयोजित करने का निर्देश साझा किया गया हैं।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले के बाद देश गुस्से में है। इस हमले के तत्पश्चात भारत की ओर से ठोस कार्रवाई को इंतजार पूरा देश कर रहा है।
भारत देश के स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में कह चुके हैं कि जिन्होंने भी यह हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमले की षड्यंत्र रचने वाले को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। तात्कालिक रूप से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच समाचार एजेंसीयों ने सूत्रों के हवाले से सूचित किया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को बुधवार 7 मई को सिविल डिफेंस स्टील आयोजित करने का निर्देश साझा किया गया हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मॉक ड्रिल के दौरान गृह मंत्रालय द्वारा देश के राज्यों को हवाई हमले पर अलर्ट करने वाले सायरन लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। किसी भी तरह के हवाई हमले की स्थिति में ये सायरन बजने लगते हैं ताकि लोग आस पास किसी सुरक्षित जगह पर खुद को सहज कर सकें। ऐसे सायरन युद्ध की स्थिति में काम आते हैं।
वहीं बीते तीन सालों से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध निरंतर जारी है। वहां, नागरिकों को अलर्ट करने के लिए ऐप का भी इस्तेमाल किया जाता है। यानी ऐप भी एक रास्ता हैं जिसके जरिए नागरिकों को अलर्ट किया जाता है। यूक्रेन अपने नागरिकों के बचाव में रूस के हवाई हमलों से इसका इस्तेमाल करता है।
कामगार हैं Air Alarm ऐप
यूक्रेन में नागरिकों को हवाई हमलों से बचाव हेतु Air Alarm App का इस्तेमाल किया जाता है। यूरोन्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार द्वारा आंशिक रूप से डेवलप किया गया यह एक ऐप Air Alarm यूजर्स को उनके चयनित शहर या क्षेत्र में हवाई हमले का अलर्ट देने प्रेषित कर तेज आवाज में अलार्म बजाता हैं।
एयर अलार्म एक मोबाइल ऐप है Visitukraine ब्लॉग के मुताबिक, जो आपको सिविल डिफेंस सिस्टम के लिए एयर, केमिकल, मैन-मेड और दूसरे खतरों के बारे में सूचित रहने में मदद करता है। ऐप Google Play Market एवं ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती। ये यूजर्स से किसी भी प्रकार से पर्सनल डेटा कलनेक्ट नहीं करता है और जियोलोकेशन को ट्रैक नहीं करता है।
ऐप के बेनिफिट्स:
जब आपका फ़ोन साइलेंट या स्लीप मोड में होता है, तब भी मैक्जिमम वॉल्यूम पर जरूरी अलर्ट भेजता है।
किसी भी पर्सनल डेटा की जरूरत नहीं होती है।
यूजर्स नोटिफिकेशन पान के लिए एक खास एरिया का चयन कर सकते हैं।
यूरोन्यूज के मुताबिक, यूक्रेनी सरकार ने 2020 में theDiia ऐप भी लॉन्च किया था, जो इसके 21 मिलियन यूजर्स को उनके पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस और स्टूडेंस आईडी कार्ड समेत व दूसरे आइडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंट की इलेक्ट्रॉनिक कॉपिज का एक्सेस पूर्णरूपेण देता है।
- मॉक ड्रिल का मतलब क्या होता है?
- मॉक ड्रिल के उद्देश्य क्या हैं?
2 टिप्पणियाँ
Bharat mata ki jay
जवाब देंहटाएंAccurate jankari ke liye dhanyawaad byomtimes
आभार
हटाएं