सपा नेता गौरव सिंघल ने शहर की समस्याओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा
सपा नेता गौरव सिंघल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात का समय मांगते हुए
गौरव सिंघल ने जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्र में कहा कि अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) पर दर्ज हो रही एफआईआर और अन्य स्थानीय मुद्दों पर मुख्यमंत्री को अवगत कराना आवश्यक है। उन्होंने आग्रह किया कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल नोएडा दौरे पर आएंगे, तब उन्हें प्रतिनिधिमंडल से मिलने का अवसर दिया जाए, ताकि समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
सपा प्रतिनिधिमंडल में गौरव सिंघल के साथ वरिष्ठ नेता बाबूलाल बंसल और मनोज गोयल भी शामिल रहे। नेताओं का कहना है कि शहरवासियों की समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री के सामने रखकर उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना ही इस पहल का उद्देश्य है।
अधिक जानकारी के लिए ब्योमटाइम्स के सभी इन्स्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर(X ) अधिकारिक पेज को फॉलो करें,
ब्योमटाइम्स - निर्भीक समाचार, निष्पक्ष सत्य।
संपर्क: byomtimes@gmail.com
“नो रजिस्ट्री – नो मेंटेनेंस”: गौरसन्स बिल्डर के खिलाफ निवासियों का आंदोलन तेज
0 टिप्पणियाँ