बाबू भैया का बदला किरदार, क्या Hera Pheri 3 को बचा पाएंगे मिर्जापुर के कालीन भैया?
Hera Pheri 3 में पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया का बदला हुआ किरदार
2010 से लोगो को हँसाने वाले, हेरा फेरी फ्रेंचाइजी हाल ही में सुर्खियों में बनी हुई है। जहां हेरा फेरी 3 मूवी लोगों को हँसाने के लिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने वाली है। वही इस मूवी के बाबू भैया परेश रावल में बाबू भैया किरदार को करने से मना कर दिया है। जिससे फैंस के बीच यह सवाल बहुत ही चिंतित कर रहा है कि बाबू भैया के किरदार को परेश रावल के इलावा कौन कर पाएगा?
अगर आप मीम देखते है, तो आपने परेश रावल जी का मीम न देखा हो, ऐसा संभव नहीं है। ऐसे में परेश रावल के इस फैसले से हेरा फेरी 3 की प्रोडक्शन टीम ओर अक्षय कुमार उनसे नाखुश दिखे, लेकिन हाल ही में इसमें एक बड़ा बदलाव आया है। जिससे फैंस के चेहरे पर खुशी की लहर फिर से बन गई है।
क्या था मामला
हेरा फेरी मूवी में बाबू भैया का किरदार करने वाले परेश रावल ने हाल ही में अपने किरदार को निभाने से मना कर दिया है। बाबू भैया के किरदार से प्रसिद्ध परेश रावल ने हेरा फेरी 3 को मना करने का वजह कहानी को पूरी तरह से साझा न करने को बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे कहानी और किरदार की पूरी जानकारी नहीं दी गई थी। इसके साथ ही उन्होंने किरदार के लिए मिले रुपयों को ब्याज समेत करीब 11 लाख रुपए वापस कर दिए है। लेकिन जब इसके बारे में अक्षय कुमार प्रोडक्शन कंपनी के मालिक अक्षय कुमार जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि परेश रावल मेरे अच्छे मित्र है, किन्तु यह मामला अब कोर्ट में सुलझेगा। किन्तु एक स्रोत के अनुसार, परेश रावल पर बीच में मूवी छोड़ने के कारण 25 करोड़ के मानहानि का दावा अक्षय कुमार प्रोडक्शन की तरफ से किया गया है।
| पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया |
क्या होगा बदलाव
अब जैसा कि हम जानते है कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 के सुप्रसिद्ध बाबू भैया के किरदार को निभाने से मना कर दिया है। ऐसे में अक्षय कुमार और उनकी प्रोडक्शन टीम के लिए बड़ा सवाल खड़ा हो गए, की आखिर उनके किरदार को कौन बेहतर ढंग से निभा सकता है?
हालांकि टीम ने इसके लिए अब एक चेहरा ढूंढ लिया है। हाल ही में हुए विवाद के बाद बाबू भैया के किरदार को एक्टर परेश रावल के मना करने के बाद, इसके लिए पंकज त्रिपाठी का चयन किया गया है।
बाबू भईया का नया चेहरा
सुर्खियों के मुताबिक हाल ही में हुआ विवाद के ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भाई का किरदार पंकज त्रिपाठी को सौंपा गया है। पंकज त्रिपाठी का नाम सुनते ही फ़ैंस के मन में एक खुशी की लहर है। इससे पहले आपने पंकज त्रिपाठी को आपने ‘ओह माय गॉड omg’ पार्ट एक और दो इसके साथ ही ‘मिर्जापुर’ पार्ट एक,दो और तीन में अपने किरदार को उत्कृष्ठ ढंग से निभाते हुए देखा होगा। इससे उन्होंने अपने फैंस के मन में अलग जगह बनाई है। हालांकि विवादों के चलते पंकज त्रिपाठी का चयन हेरा फेरी 3 के लिए एक खुशखबरी है। अब देखना यह होगा, कि मिर्जापुर ओर ओह माय गॉड omg में एक बोल्ड और सख्त किरदार निभाने के बाद वो हेरा फेरी 3 के मजाकिया किरदार को कितने बेहतर ढंग से निभा पाएंगे।
लेकिन फैंस के बीच पंकज त्रिपाठी के चयन से हेरा फेरी 3 के प्रति उत्साह और अधिक बढ़ गया है। बहुत से लोगों ने इससे एक दम सही फैसला बताया। इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी पर अपने किरदार को बहतर तारीख से निभाने को लेकर एक अलग दवाब बन गया है।
अधिक जानकारी के लिए ब्योमटाइम्स के सभी इन्स्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर(X ) अधिकारिक पेज को फॉलो करें,
ब्योमटाइम्स - निर्भीक समाचार, निष्पक्ष सत्य।
0 टिप्पणियाँ